Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खगड़िया की चुनावी सभा में विवादित बयान, RJD MLC कारी शोएब के बोल से मचा बवाल।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दलों के नेता अब ज़ोरदार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। शनिवार को खगड़िया में राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया, लेकिन इस सभा के दौरान उनकी पार्टी के एक विधान पार्षद के बयान ने सियासी माहौल गर्मा दिया है।

राजद के विधान पार्षद कारी शोएब ने मंच से विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर राज्य में तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो “सभी बाल फाड़ कर फेंक दिए जाएंगे।” उनके इस बयान के बाद सभा स्थल पर मौजूद लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली और अब यह बयान विपक्ष के निशाने पर आ गया है।

इस सभा में तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मंच पर मौजूद थे। हालांकि, तेजस्वी यादव ने कारी शोएब के बयान पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी।

विपक्षी दलों ने इस बयान को “उकसाने वाला” और “असंवेदनशील” करार देते हुए राजद से स्पष्टीकरण मांगा है। राजनीतिक हलकों में अब यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *