बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे तारीख़ें नज़दीक आ रही हैं, नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज़ होती जा रही है। मंगलवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया।
पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र के गढ़बनैली हाई स्कूल मैदान और किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी हाट में जनसभाओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा,
“तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानता है। उसके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं। यह उमर में भी कच्चा है और ज़ुबान में भी।”
ओवैसी ने दावा किया कि वर्तमान गठबंधन ‘इंसाफ’ नहीं दे सकता, और जनता को नई राजनीतिक दिशा की ज़रूरत है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भीड़ से कहा कि एआईएमआईएम बिहार में गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ बनेगी।
ओवैसी के इन बयानों से बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। वहीं, राजनीतिक जानकार मानते हैं कि ओवैसी और तेजस्वी के बीच यह बयानबाज़ी चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना रही है।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे तारीख़ें नज़दीक आ रही हैं, नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज़ होती जा रही है। मंगलवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया।
पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र के गढ़बनैली हाई स्कूल मैदान और किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी हाट में जनसभाओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा,
“तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानता है। उसके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं। यह उमर में भी कच्चा है और ज़ुबान में भी।”
ओवैसी ने दावा किया कि वर्तमान गठबंधन ‘इंसाफ’ नहीं दे सकता, और जनता को नई राजनीतिक दिशा की ज़रूरत है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भीड़ से कहा कि एआईएमआईएम बिहार में गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ बनेगी।
ओवैसी के इन बयानों से बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। वहीं, राजनीतिक जानकार मानते हैं कि ओवैसी और तेजस्वी के बीच यह बयानबाज़ी चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना रही है।
Leave a Reply