बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय पूरी तरह सतर्क हो गया है। चुनाव के दौरान अनुशासन बनाए रखने और निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुख्यालय, पटना ने किशनगंज सहित सभी जिलों के डीएम और एसपी को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यालय की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय)-सह-राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इन आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाए।
राजनीतिक दलों का भोजन करने पर रोक निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी किसी आम नागरिक या राजनीतिक दल से भोजन, पेय पदार्थ या किसी प्रकार की वस्तु स्वीकार नहीं करेगा। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को यह भी कहा है कि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए फोर्स की निगरानी सख्ती से की जाए और किसी भी तरह की राजनीतिक पक्षधरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय पूरी तरह सतर्क हो गया है। चुनाव के दौरान अनुशासन बनाए रखने और निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुख्यालय, पटना ने किशनगंज सहित सभी जिलों के डीएम और एसपी को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यालय की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय)-सह-राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इन आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाए।
राजनीतिक दलों का भोजन करने पर रोक निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी किसी आम नागरिक या राजनीतिक दल से भोजन, पेय पदार्थ या किसी प्रकार की वस्तु स्वीकार नहीं करेगा। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को यह भी कहा है कि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए फोर्स की निगरानी सख्ती से की जाए और किसी भी तरह की राजनीतिक पक्षधरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Leave a Reply