Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में डोंक नदी में डूबने से युवक की मौत, मछली पकड़ने गया था—अगले दिन मिला शव।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज के अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के फरबाड़ी वार्ड संख्या 6 में गुरुवार को एक युवक की डोंक नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के 28 वर्षीय मोहम्मद अंजील, पिता सलमुद्दीन के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि अंजील बुधवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था। वह गांव के पास डोंक नदी में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज धारा के कारण बाहर नहीं निकल सका। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों ने नदी में तलाशी अभियान चलाया। कुछ देर बाद अंजील का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। शव मिलने की खबर से गांव में शोक छा गया। मृतक की पत्नी अजमीरा खातून और मां अफजून खातून सहित अन्य परिजन विलाप करने लगे। नदी तट और घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अंजील के साथ कोई अनहोनी हुई हो सकती है।
अंजील अपने चार भाइयों में दूसरे क्रम के थे। उसने बारह साल पहले विवाह किया था। शादी के बाद वह अलग रहकर मजदूरी करता था, जिससे परिवार का गुज़ारा चलता था। उसके पीछे पत्नी अजमीरा खातून, दो बेटियां और दो बेटे हैं, जो स्कूल जाते हैं। पत्नी ने बच्चों के भविष्य और बेटियों की शादी को लेकर चिंता व्यक्त की।
सूचना मिलने पर अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कनक लता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया गया है। सीओ मोहित राज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियमों के अनुसार परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *