राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के देवघाट खगड़ा स्थित रमजान नदी में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही टाउन थाना अध्यक्ष राजीव रंजन अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नदी से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, किशनगंज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सूचना देकर शव की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
