बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में किशनगंज ज़िले की कोचाधामन सीट पर एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिल रहा है। प्रमुख दलों के साथ-साथ ‘जन सुराज’ जैसे नए दल की एंट्री ने इस सीट को त्रिकोणीय से बहुकोणीय (multi-cornered) बना दिया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और ‘माई नेता’ (MyNeta) की ओर से जारी उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो यहां के चुनावी समीकरण को दिलचस्प बनाते हैं।
संपत्ति के धनी: करोड़पति बनाम लखपति
कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुजाहिद आलम संपत्ति के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने ₹3.31 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति घोषित की है, साथ ही ₹12 लाख की देनदारी भी बताई है। जन सुराज पार्टी के अबू अफ़्फ़ान फ़ारूक़ी ने ₹55.84 लाख से अधिक की संपत्ति घोषित की है और उनके ऊपर कोई देनदारी नहीं है। निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद शम्सुल हक़ ने मात्र ₹4.50 लाख की संपत्ति का ब्यौरा दिया है और वह पूरी तरह से ऋण-मुक्त हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार बीना देवी ने ₹11.35 लाख से अधिक की संपत्ति और लगभग ₹46 हज़ार की देनदारी घोषित की है।
आपराधिक रिकॉर्ड: AIMIM उम्मीदवार सबसे आगे
स्वच्छ राजनीति के वादों के बीच कुछ उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम ने अपने हलफनामे में 3 आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, अन्य प्रमुख उम्मीदवार जैसे RJD के मुजाहिद आलम, BJP की बीना देवी और जन सुराज पार्टी के अबू अफ़्फ़ान फ़ारूक़ी ने अपने ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज न होने की घोषणा की है।
शिक्षा और अनुभव: पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर 8वीं पास तक
चुनावी मैदान में ज्ञान और अनुभव का भी मिश्रण देखने को मिल रहा है। AIMIM के मोहम्मद सरवर आलम और निर्दलीय मोहम्मद शम्सुल हक़ पोस्ट ग्रेजुएट हैं। जन सुराज पार्टी के अबू अफ़्फ़ान फ़ारूक़ी ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं, जबकि RJD के मुजाहिद आलम स्नातक हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राजेश कुमार बैठा ने खुद को 8वीं पास घोषित किया है। आयु की बात करें तो सबसे युवा उम्मीदवार 37 वर्षीय अबू अफ़्फ़ान फ़ारूक़ी हैं, जबकि मुजाहिद आलम 55 वर्ष की आयु के साथ सबसे अनुभवी उम्मीदवारों में से एक हैं।
कोचाधामन सीट पर यह कड़ा मुकाबला अब संपत्ति, शिक्षा और आपराधिक रिकॉर्ड के इन तथ्यों के आधार पर मतदाताओं को अपना निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगा। देखना यह होगा कि क्या करोड़पति उम्मीदवार अपनी पूंजी के दम पर, आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी अपनी पकड़ के सहारे, या फिर दाग-मुक्त चेहरे अपनी विश्वसनीयता के बल पर इस बार कोचाधामन की जनता का विश्वास जीत पाते हैं।
Note: AI help taken in editing. AI can do mistakes!
प्रतिनिधि, सारस न्यूज़।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में किशनगंज ज़िले की कोचाधामन सीट पर एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिल रहा है। प्रमुख दलों के साथ-साथ ‘जन सुराज’ जैसे नए दल की एंट्री ने इस सीट को त्रिकोणीय से बहुकोणीय (multi-cornered) बना दिया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और ‘माई नेता’ (MyNeta) की ओर से जारी उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो यहां के चुनावी समीकरण को दिलचस्प बनाते हैं।
संपत्ति के धनी: करोड़पति बनाम लखपति
कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुजाहिद आलम संपत्ति के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने ₹3.31 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति घोषित की है, साथ ही ₹12 लाख की देनदारी भी बताई है। जन सुराज पार्टी के अबू अफ़्फ़ान फ़ारूक़ी ने ₹55.84 लाख से अधिक की संपत्ति घोषित की है और उनके ऊपर कोई देनदारी नहीं है। निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद शम्सुल हक़ ने मात्र ₹4.50 लाख की संपत्ति का ब्यौरा दिया है और वह पूरी तरह से ऋण-मुक्त हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार बीना देवी ने ₹11.35 लाख से अधिक की संपत्ति और लगभग ₹46 हज़ार की देनदारी घोषित की है।
आपराधिक रिकॉर्ड: AIMIM उम्मीदवार सबसे आगे
स्वच्छ राजनीति के वादों के बीच कुछ उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम ने अपने हलफनामे में 3 आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, अन्य प्रमुख उम्मीदवार जैसे RJD के मुजाहिद आलम, BJP की बीना देवी और जन सुराज पार्टी के अबू अफ़्फ़ान फ़ारूक़ी ने अपने ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज न होने की घोषणा की है।
शिक्षा और अनुभव: पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर 8वीं पास तक
चुनावी मैदान में ज्ञान और अनुभव का भी मिश्रण देखने को मिल रहा है। AIMIM के मोहम्मद सरवर आलम और निर्दलीय मोहम्मद शम्सुल हक़ पोस्ट ग्रेजुएट हैं। जन सुराज पार्टी के अबू अफ़्फ़ान फ़ारूक़ी ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं, जबकि RJD के मुजाहिद आलम स्नातक हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राजेश कुमार बैठा ने खुद को 8वीं पास घोषित किया है। आयु की बात करें तो सबसे युवा उम्मीदवार 37 वर्षीय अबू अफ़्फ़ान फ़ारूक़ी हैं, जबकि मुजाहिद आलम 55 वर्ष की आयु के साथ सबसे अनुभवी उम्मीदवारों में से एक हैं।
कोचाधामन सीट पर यह कड़ा मुकाबला अब संपत्ति, शिक्षा और आपराधिक रिकॉर्ड के इन तथ्यों के आधार पर मतदाताओं को अपना निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगा। देखना यह होगा कि क्या करोड़पति उम्मीदवार अपनी पूंजी के दम पर, आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी अपनी पकड़ के सहारे, या फिर दाग-मुक्त चेहरे अपनी विश्वसनीयता के बल पर इस बार कोचाधामन की जनता का विश्वास जीत पाते हैं।
Note: AI help taken in editing. AI can do mistakes!
Leave a Reply