Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रानीडांगा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत एसएसबी का चिकित्सा शिविर आयोजित।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

मंगलवार को 41वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, रानीडांगा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बाहरी सीमा चौकी मदनजोत में कमांडेंट योगेश सिंह तथा डॉ. संजय चौधरी, कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी के संयुक्त दिशा-निर्देशन में चिकित्सा शिविर एवं राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के स्मरणोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सीमा क्षेत्र के ग्रामीण नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक एकता की भावना को सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में “वन्दे मातरम् स्मरणोत्सव” का आयोजन किया गया, जिसमें बल के अधिकारी एवं जवानों के साथ स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामूहिक “वन्दे मातरम्” गायन के दौरान पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा। वक्ताओं ने अपने संबोधन में “वन्दे मातरम्” के ऐतिहासिक महत्व, उसकी प्रेरणादायक भूमिका एवं राष्ट्रनिर्माण में उसकी अमर भावना पर प्रकाश डाला।

इसके उपरांत उपस्थित जनसमूह को डॉ. संजय चौधरी द्वारा “स्वस्थ भारत माता शपथ” के तहत स्वास्थ्य संबंधी शपथ दिलाई गई तथा आयोजित मानव चिकित्सा शिविर में सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम द्वारा सामान्य रोगों के साथ-साथ त्वचा एवं रक्तचाप से संबंधित परामर्श के साथ आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसमें 211 सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए और ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ प्राप्त हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *