किशनगंज जिले के चार में से एक मात्र ठाकुरगंज सीट पर एनडीए समर्थित जेडीयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईएमआईएम के गुलाम हसनैन को पराजित किया जबकि राजद उम्मीदवार सऊद आलम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। गोपाल अग्रवाल ने कुल मिलाकर दूसरी बार विधानसभा पहुंच रहें हैं साल 2005 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहली बार जीत दर्ज किया था और फिर मुख्यमत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए थे।
फिर साल 2010, 2015 और 2020 में मामूली वोटों के अंतर से पिछड़ गए लेकिन इस बार के चुनाव में दिघलबैंक और ठाकुरगंज की जनता ने दोबारा उन पर भरोसा जताया।किशनगंज सीट: नहीं खुला भाजपा का खाता।किशनगंज विधानसभा सीट पर 26 राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी मो. कमरुल होदा ने 12794 वोटों से जीत हासिल की.वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह और एआईएमआईएम प्रत्याशी शम्स आगाज रहे। कमरुल को कुल 89669 वोट, स्वीटी को 76875 वोट और शम्स आगाज को 51370 वोट मिले।पिछले विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम को यहां से 41 हजार से अधिक वोट मिला था। हालांकि भाजपा की स्वीटी सिंह करीब 13 सौ वोट से चुनाव हार गई थी। इस बार के चुनाव में इस विधानसभा में करीब 80 फीसद मत पड़े हैं। जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 73.85 है तो 86.92 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के चार में से एक मात्र ठाकुरगंज सीट पर एनडीए समर्थित जेडीयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईएमआईएम के गुलाम हसनैन को पराजित किया जबकि राजद उम्मीदवार सऊद आलम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। गोपाल अग्रवाल ने कुल मिलाकर दूसरी बार विधानसभा पहुंच रहें हैं साल 2005 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहली बार जीत दर्ज किया था और फिर मुख्यमत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए थे।
फिर साल 2010, 2015 और 2020 में मामूली वोटों के अंतर से पिछड़ गए लेकिन इस बार के चुनाव में दिघलबैंक और ठाकुरगंज की जनता ने दोबारा उन पर भरोसा जताया।किशनगंज सीट: नहीं खुला भाजपा का खाता।किशनगंज विधानसभा सीट पर 26 राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी मो. कमरुल होदा ने 12794 वोटों से जीत हासिल की.वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह और एआईएमआईएम प्रत्याशी शम्स आगाज रहे। कमरुल को कुल 89669 वोट, स्वीटी को 76875 वोट और शम्स आगाज को 51370 वोट मिले।पिछले विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम को यहां से 41 हजार से अधिक वोट मिला था। हालांकि भाजपा की स्वीटी सिंह करीब 13 सौ वोट से चुनाव हार गई थी। इस बार के चुनाव में इस विधानसभा में करीब 80 फीसद मत पड़े हैं। जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 73.85 है तो 86.92 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था।
Leave a Reply