Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य स्तरीय एसजीएफआई बालिका शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (पटना) एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में, जिला शतरंज संघ तथा इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से स्थानीय सम्राट अशोक भवन में रविवार को तीन-दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका शतरंज प्रतियोगिता (अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग) का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के नौ प्रमंडलों से कुल 97 बालिकाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल राज ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार ने बताया कि पटना, कोसी, तिरहुत, सारण, भागलपुर, मगध, मुंगेर, दरभंगा एवं पूर्णियां प्रमंडल की खिलाड़ी राष्ट्रीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा वरीय संयुक्त सचिव एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि पूर्णियां प्रमंडल की चयनित 12 बालिकाओं में से किशनगंज जिले की 8 खिलाड़ी— पलचीन जैन, जयश्री प्रभा, आराध्या सिंह, दृष्टि दिया प्रामाणिक, सिद्धि सेठिया, तराशा कुमारी, सकनूर फातिमा और अन्वेषा बनर्जी— शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों ने यह सफलता चेस क्रॉप्स अकादमी के उच्चस्तरीय प्रशिक्षण की बदौलत हासिल की है। वहीं पूर्णियां और कटिहार जिले से दो-दो खिलाड़ी चयनित की गई हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुई, जिसे शिक्षिका दीपा झा ने प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपर्णा मजूमदार, आरूषी कुमारी एवं अनुश्री कुमारी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमय बना दिया। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक सौरभ कुमार ने किया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में मुख्य निर्णायक कमल कर्मकार, सहायक निर्णायक अंशुमन राज, शारीरिक शिक्षक अथहर हसन, जमील अहमद, तृप्ति चटर्जी, सुधांशु सरकार, निरोज खान, रोहन कुमार, रौनक कुमार तथा अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर पूर्णियां से अमृत साजन, बांका से अजय कुमार मिश्रा तथा स्थानीय अभिभावक मोनिका साहा, रंजीत प्रामाणिक सहित अनेक अभिभावक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *