सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
सऊदी अरब के मदीना के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक बस दुर्घटना में 40 से अधिक भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की जान चली गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, उमरा करके लौट रहे यात्री जिस बस में सवार थे, वह एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद वाहन में भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा सऊदी समयानुसार लगभग रात 11 बजे हुआ।
बस में 46 लोग थे सवार, 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका
सूत्रों ने बताया कि बस में कुल 46 यात्री थे, जिनमें 42 भारतीय नागरिक शामिल थे। आग लगते ही अधिकांश लोगों के पास बचने का मौका तक नहीं मिला। खबरों के अनुसार, केवल एक व्यक्ति जीवित बच पाया है और उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेलंगाना के यात्रियों की संख्या अधिक, मक्का से लौट रहे थे तीर्थयात्री
दुर्घटना में मारे गए अधिकतर यात्री तेलंगाना राज्य के बताए जा रहे हैं। ये सभी मक्का से उमरा की इबादत के बाद मदीना की ओर जा रहे थे। कई यात्रियों के सोए होने के कारण टक्कर के बाद बस से बाहर निकलना लगभग असंभव हो गया।
दुर्घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी
परिजनों और परिचितों की सहायता के लिए सऊदी अरब तथा भारत में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
टोल-फ्री हेल्पलाइन: 8002440003
तेलंगाना भवन, नई दिल्ली (कंट्रोल रूम):
- वंदना (रेजिडेंट कमिश्नर पीएस): +91 98719 99044
- चक्रवर्ती (जनसंपर्क अधिकारी): +91 99583 22143
- रक्षित नेल (संपर्क अधिकारी): +91 96437 23157
नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में भी एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। अधिकारी लगातार रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
दूतावास में 24×7 कंट्रोल रूम, भारत सरकार सक्रिय
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है, ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता दी जा सके।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने X पर लिखा—
“मदीना के पास भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा दुख है। हमारा दूतावास प्रभावित लोगों व परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
महिलाएं और बच्चे भी शामिल
गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी जारी है। घटनास्थल से शवों की पहचान प्रक्रिया भी कठिन बताई जा रही है क्योंकि बस पूरी तरह जल चुकी थी।
