राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज में सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना से नाराज लोगों ने कंपनी के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। पूरा मामला शहर के हलीमचौक, पावर ग्रिड के सामने स्थित शुभारंभ चिटफंड कंपनी का है।
हंगामा कर रही महिलाओं ने बताया कि कंपनी की ओर से डेढ़ लाख रुपये लोन देने की बात कही गई थी और सभी से 5–5 हजार रुपये जमा करवाए गए थे। लेकिन मंगलवार को जब सभी लोग शुभारंभ कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो ऑफिस का ताला बंद था। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ऑफिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं कुछ देर के लिए किशनगंज–बहादुरगंज मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया गया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर स्वरोजगार शुरू करने का सोचा था, लेकिन कंपनी के एजेंट सभी को ठगकर फरार हो गए। महिलाओं ने बताया कि किसी ने 40 हजार तो किसी ने 50 हजार रुपये तक जमा करवाए थे।
बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई कंपनियां हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाकर फरार हो चुकी हैं, लेकिन भोले-भाले ग्रामीण बार-बार इनके दिखाए सब्जबाग में फंस जाते हैं।
हंगामे की सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया, जिसके बाद यातायात बहाल कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आवेदन मिलने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
