Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नशा-मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर बुनियाद केंद्र, किशनगंज में जनजागरूकता शपथ समारोह सम्पन्न।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

नशा-मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज बुनियाद केंद्र, किशनगंज में विशेष जनजागरूकता एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक श्रीमती नूरी बेगम ने की। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए इस सामाजिक बुराई के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की।

जिला प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने युवाओं से नशा-मुक्त समाज निर्माण में आगे आने और जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र के तकनीकी कर्मी मो. नौशाद आलम, आलोक कुमार वर्मा, मो. असीम कमर, साथ ही केंद्र के लाभुकगण, युवा कौशल केंद्र (प्रखण्ड किशनगंज) के छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण, सतत जागरूकता अभियान चलाने और दूसरों को भी प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *