Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व बाल दिवस पर मध्य विद्यालय सिमलबारी में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

विश्व बाल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज मध्य विद्यालय सिमलबारी, प्रखंड किशनगंज में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को केन्द्र में रखते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल सहित कई खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय परिसर में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भी बड़ी संख्या में बालिकाओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इसी क्रम में बाल दिवस के अवसर पर कविता-पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को उनके अधिकारों, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और भावनात्मक विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। उपस्थित अधिकारियों ने बालिकाओं को अपने सपनों और लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) किशनगंज, सीडीपीओ किशनगंज, जिला मिशन समन्वयक, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक, जेंडर विशेषज्ञ, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, तथा बड़ी संख्या में बालिकाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर बाल अधिकारों एवं बालिकाओं की शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *