• Tue. Jan 13th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 354.79 लीटर विदेशी शराब बरामद।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज पुलिस ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 354.79 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक कार को भी जप्त किया है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB02AD5014 है।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादुरगंज थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक गाड़ी से विदेशी शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जाने वाली है। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एनएच 327ई सड़क पर वाहन चेकिंग की गई।

इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही सिल्वर रंग की कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। कार की तलाशी लेने पर 354.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत बहादुरगंज थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी:

  • विदेशी शराब कुल – 354.79 लीटर
  • एक कार, रजिस्ट्रेशन नंबर – WB02AD5014

छापामारी दल के सदस्य:

  1. पु०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष बहादुरगंज थाना
  2. पु०अ०नि० रामबाबू चौधरी, बहादुरगंज थाना
  3. स०अ०नि० सुनील कुमार, बहादुरगंज थाना
  4. चा०सि० पवन कुमार, बहादुरगंज थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *