किशनगंज पुलिस ने पाठामारी थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 306.15 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक कार को भी जप्त किया है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB20U3998 है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पाठामारी थाना द्वारा हाईवे के निकट अमलझारी के पास दुकान के सामने विपरीत दिशा में वाहन जाँच की जा रही थी। जाँच के दौरान ठाकुरगंज की ओर से आ रहे एक चारपहिया वाहन को रोका गया, जिसका चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
उक्त चारपहिया वाहन की जाँच करने पर 306.15 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत पाठामारी थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी:
कुल – 306.15 लीटर विदेशी शराब
एक कार, रजि. नं. – WB20U3998
गिरफ्तारी:
सुजीत कुमार साह, उम्र 25 वर्ष, पिता भोला प्रसाद साह, ग्राम जोकीहाट, थाना जोकीहाट, जिला अररिया।
छापामारी दल के सदस्य:
पु.अ.नि. सोना कुमार, थानाध्यक्ष, पाठामारी थाना
गृ.020 – मंगलू लाल गणेश, पाठामारी थाना
गृ.020 – अनंत हेमब्रम, पाठामारी थाना
चालक सिपाही 16 – पीतांबर कुमार, पाठामारी थाना
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस ने पाठामारी थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 306.15 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक कार को भी जप्त किया है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB20U3998 है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पाठामारी थाना द्वारा हाईवे के निकट अमलझारी के पास दुकान के सामने विपरीत दिशा में वाहन जाँच की जा रही थी। जाँच के दौरान ठाकुरगंज की ओर से आ रहे एक चारपहिया वाहन को रोका गया, जिसका चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
उक्त चारपहिया वाहन की जाँच करने पर 306.15 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत पाठामारी थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी:
कुल – 306.15 लीटर विदेशी शराब
एक कार, रजि. नं. – WB20U3998
गिरफ्तारी:
सुजीत कुमार साह, उम्र 25 वर्ष, पिता भोला प्रसाद साह, ग्राम जोकीहाट, थाना जोकीहाट, जिला अररिया।
Leave a Reply