मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2025 के तहत किशनगंज जिले में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक छात्रों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा चुका है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाली 1830 मुस्लिम छात्राओं और मदरसा बोर्ड, पटना से मौलवी एवं फौकानिया परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 316 और 608 छात्रों की सूची विभाग को उपलब्ध कराई गई थी, जिसके आधार पर अब तक कुल 1735 विद्यार्थियों के खातों में सी.एफ.एम.एस. प्रणाली से राशि भेज दी गई है।
इसी दौरान विभाग को लगभग 300 आवेदन हार्ड कॉपी के रूप में भी प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच की प्रक्रिया जारी है।
विभाग ने बताया है कि कई पात्र छात्र–छात्राएं अभी भी प्रोत्साहन राशि के लाभ से वंचित हैं। ऐसे सभी विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से जमा कर दें। आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रतियां लगाना आवश्यक है—
बैंक खाता संख्या और IFSC कोड स्पष्ट अंकित पासबुक
आधार कार्ड
अंक पत्र
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
छात्र अपने शिक्षण संस्थान से आवेदन अग्रसारित करवा सकते हैं या स्वयं जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, किशनगंज में जमा कर सकते हैं।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रोत्साहन राशि का भुगतान सी.एफ.एम.एस. पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही अप्रयुक्त राशि स्वतः वापस चली जाती है। ऐसे में समय पर आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को वंचित होने पर स्वयं जिम्मेदार माना जाएगा।
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2025 के तहत किशनगंज जिले में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक छात्रों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा चुका है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाली 1830 मुस्लिम छात्राओं और मदरसा बोर्ड, पटना से मौलवी एवं फौकानिया परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 316 और 608 छात्रों की सूची विभाग को उपलब्ध कराई गई थी, जिसके आधार पर अब तक कुल 1735 विद्यार्थियों के खातों में सी.एफ.एम.एस. प्रणाली से राशि भेज दी गई है।
इसी दौरान विभाग को लगभग 300 आवेदन हार्ड कॉपी के रूप में भी प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच की प्रक्रिया जारी है।
विभाग ने बताया है कि कई पात्र छात्र–छात्राएं अभी भी प्रोत्साहन राशि के लाभ से वंचित हैं। ऐसे सभी विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से जमा कर दें। आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रतियां लगाना आवश्यक है—
बैंक खाता संख्या और IFSC कोड स्पष्ट अंकित पासबुक
आधार कार्ड
अंक पत्र
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
छात्र अपने शिक्षण संस्थान से आवेदन अग्रसारित करवा सकते हैं या स्वयं जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, किशनगंज में जमा कर सकते हैं।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रोत्साहन राशि का भुगतान सी.एफ.एम.एस. पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही अप्रयुक्त राशि स्वतः वापस चली जाती है। ऐसे में समय पर आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को वंचित होने पर स्वयं जिम्मेदार माना जाएगा।
Leave a Reply