सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग तथा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और संस्थानों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों, सामुदायिक भवनों तथा विकास मित्रों के रिक्त पदों पर नियुक्ति से जुड़े विषयों की विस्तृत समीक्षा शामिल रही।
बैठक में बहादुरगंज प्रखंड में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन एवं पोठिया प्रखंड में बहु-उद्देश्यीय भवन निर्माण कार्य के दौरान उत्पन्न हो रही समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने और बाधाओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने अम्बेडकर कल्याण छात्रावास, डे मार्केट, किशनगंज में नामांकित छात्रों की अपेक्षाकृत कम संख्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र छात्रों को आवेदन के लिए प्रोत्साहित करते हुए छात्रावास में नामांकन बढ़ाने हेतु सक्रिय पहल सुनिश्चित की जाए।
