Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव तय! जानें गुवाहाटी टेस्ट में कौन होगा शामिल और कौन बाहर।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला अब 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम 0–1 से पिछड़ चुकी है, ऐसे में यह मैच सीरीज़ बचाने के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति सा बन गया है।

शुभमन गिल की फिटनेस चिंता बढ़ी — दो बदलाव लगभग पक्के

पिछले टेस्ट में चोटिल हुए शुभमन गिल अब भी टीम से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन उनके खेलने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है। टीम के असिस्टेंट कोच सितांशु कोटक ने भी साफ संकेत दिए हैं कि गिल की जगह दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

जुरेल नंबर-4 पर खेलने को तैयार

अगर शुभमन गिल फिट नहीं होते, तो ध्रुव जुरेल को नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी का मौका मिलने की पूरी संभावना है। कोच कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिल की रिकवरी ठीक चल रही है, लेकिन री-इंजरी का खतरा नहीं लिया जा सकता। ऐसे में जुरेल टीम के लिए एक मजबूत विकल्प होंगे।

साई सुदर्शन की वापसी तय!

गिल के बाहर होने पर साई सुदर्शन की प्लेइंग 11 में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। बीते अभ्यास सत्र में उन्हें एक पैड लगाकर लगातार बैटिंग करवाई गई, जिससे उनके खेलने के संकेत मिल चुके हैं।
संभावना है कि साई सुदर्शन नंबर-3 पर उतरेंगे, जबकि कोलकाता में नंबर-3 पर खेले वॉशिंगटन सुंदर को नीचे भेजा जा सकता है।

अक्षर पटेल की छुट्टी, नितीश रेड्डी होंगे शामिल

तेज़ और उछालभरी पिच को देखते हुए नितीश कुमार रेड्डी की टीम में एंट्री तय मानी जा रही है। उनकी वापसी के साथ टीम संयोजन में बदलाव होगा और अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है

भारत की संभावित प्लेइंग XI — 2nd Test, गुवाहाटी

  • यशस्वी जायसवाल
  • केएल राहुल
  • साई सुदर्शन
  • ध्रुव जुरेल (wk)
  • ऋषभ पंत (कप्तान & wk)
  • नितीश कुमार रेड्डी
  • रवींद्र जडेजा
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • मोहम्मद सिराज
  • कुलदीप यादव
  • जसप्रीत बुमराह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *