बीएसएफ ने किशनगंज में सोने की तस्करी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अलर्ट जवानों ने एक भारतीय नागरिक रतन बिश्रा को पकड़ा, जब वह बाड़ के आगे अपने खेतों से पेड़ों की सूखी डालियों का बंडल लेकर लौट रहा था। चेकिंग में बंडल के अंदर सोना छिपा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2.4 करोड़ है। दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
पकड़े गए व्यक्ति की जानकारी पर बीएसएफ टीम ने धनाजी नामदेव भुजे को कैलटेक्स चौक, किशनगंज से पकड़ा। दोनों लोगों को आगे की जांच के लिए डीआरआई बहरामपुर, जिला मुर्शिदाबाद को सौंप दिया गया है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बीएसएफ ने किशनगंज में सोने की तस्करी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अलर्ट जवानों ने एक भारतीय नागरिक रतन बिश्रा को पकड़ा, जब वह बाड़ के आगे अपने खेतों से पेड़ों की सूखी डालियों का बंडल लेकर लौट रहा था। चेकिंग में बंडल के अंदर सोना छिपा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2.4 करोड़ है। दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
पकड़े गए व्यक्ति की जानकारी पर बीएसएफ टीम ने धनाजी नामदेव भुजे को कैलटेक्स चौक, किशनगंज से पकड़ा। दोनों लोगों को आगे की जांच के लिए डीआरआई बहरामपुर, जिला मुर्शिदाबाद को सौंप दिया गया है।
Leave a Reply