• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भजनपुर उत्तरबंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का सीएसपी की उठी मांग।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमाड़ी स्थित भजनपुर उत्तरबंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जाने में खाताधारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाताधारकों का कहना है कि भजनपुर उत्तरबंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का देबीगंज में एक सीएसपी होना चाहिए। खाताधारकों को चक्करमारी में रुपए जमा और निकासी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध खाताधारकों ने बताया कि भजनपुर उत्तरबंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जाने के लिए सुविधा नहीं है। क्योंकि यहां पैसा जमा या निकालने के लिए एक टोटो और बस की सवारी करनी पड़ती है। जिसके कारण हमलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई)का देबीगंज में सीएसपी होने से खाता धारकों को काफी सहूलियत मिल रही है। इसी तरह से भजनपुर उत्तरबंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का सीएसपी देबीगंज में एक होना चाहिए। जिससे देबीगंज, डांगुजोत, आरीभिट्ठा आदि इलाके के हजारों खाता धारकों को परेशानियों का सामना करना नहीं करना पड़ेगा। बताते चलें कि भजनपुर उत्तरबंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का दो सीएसपी भजनपुर ग्रामीण बैंक के सामने चक्करमारी में ही दे दी गई है। लेकिन इससे खाता धारकों को कोई लाभ नहीं मिला और खाता धारकों को परेशानी जस की तस बनी हुई है। इस संबंध भजनपुर उत्तरबंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर से संपर्क करने पर उन्होंने ब्रांच मैनेजर से बात करने की बात कही। दूसरी ओर देबीगंज में सीएसपी हो यह मांग को लेकर दर्जनों खाता धारकों ने रीजनल मैनेजर को लिखित रूप से देने की भी तैयारी कर ली है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *