राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज में निगरानी विभाग के द्वारा एक घूसखोर अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि निगरानी विभाग की टीम को खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी ने शिकायत की थी कि जमीन परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए की मांग की जा रही है। जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने मामले की जांच की और मामला सत्य पाए जाने के बाद मंगलवार को जाल बिछाकर प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित अभिषेक होटल से घूस लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
निगरानी के डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि ओवेस अंसारी द्वारा शिकायत की गई थी, जिसके बाद आज सात सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं निगरानी विभाग की टीम घूसखोर कर्मचारी को पटना ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है।
