राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पोठिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पोठिया थाना कांड संख्या 260/25 के प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद इब्राहिम अंसारी को गिरफ्तार किया है। इब्राहिम अंसारी, उम्र 29 वर्ष, पिता स्वर्गीय मो. नजरुल अंसारी, निवासी मधुबनी मौलवी टोला, गफूर कॉलोनी, थाना के हाट, जिला पूर्णिया का रहने वाला है।
पोठिया थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई त्वरित एवं सतर्कता पूर्वक की गई। इब्राहिम अंसारी को धारा 96/137(2)/3(5) BNS के अंतर्गत विधिवत गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
