राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में चल रहे सिपाही प्रशिक्षण को लेकर शुक्रवार को एसपी सागर कुमार ने प्रशिक्षण की व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी सागर कुमार प्रशिक्षण स्थल खगड़ा स्टेडियम पहुंचे और वहां प्रशिक्षण से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।
फिलहाल कुल 207 प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो सभी अररिया जिले से प्रशिक्षण लेने आए हैं। इस दौरान एसपी ने नए प्रशिक्षुओं से पुलिसिंग के बारे में जानकारी साझा की और कहा कि पुलिस सेवा में आना गर्व की बात होती है। आप सभी ने कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।
एसपी ने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान खेल गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से सभी स्वस्थ रह सकें। उन्होंने प्रशिक्षकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों से अब तक की ट्रेनिंग के दौरान सीखी गई बातों के बारे में जानकारी ली और उनसे कई सवाल भी पूछे। प्रशिक्षण को लेकर सभी प्रशिक्षु सिपाही उत्साहित नजर आए। उनके मन में देश और राज्य की सेवा के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा साफ झलक रहा था।
