सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: फूलबाड़ी कारगिल शहीद दीपराज प्रधान स्पोर्ट्स ग्राउंड में शिव शक्ति फाउंडेशन और राधाकृष्ण मंदिर कमेटी की मदद से दार्जिलिंग पावर लिफ्टिंग डिस्ट्रिक्ट लेवल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दार्जिलिंग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें शिव शक्ति फाउंडेशन के सचिव संजय शर्मा, राधाकृष्ण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोकुल बहादुर राणा, चीफ एडवाइजर आरपी छेत्री, टीबी छेत्री और फूलबाड़ी की सभी सोसाइटी के सदस्य शामिल थे। इस कार्यक्रम का मकसद आज के समय में भटके हुए युवाओं में स्पोर्ट्स के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
