राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम और कोचाधामन विधायक सरवर आलम ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोचाधामन अंचल और बहादुरगंज अंचल के अंतर्गत प्रस्तावित सैनिक स्टेशन निर्माण स्थल के पुनर्निर्धारण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी मिलने पर अख्तरुल इमाम ने कहा कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्टेशन के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और विकास की गति तेज होगी। इस अवसर पर अख्तरुल इमाम ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके समाधान के लिए सहयोग मांगा। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
