सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी एसएफआई कमेटी ने रविवार को नक्सलबाड़ी थाना परिसर में ज्ञापन सौंपकर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार तृणमूल छात्र नेता सुरजीत साह को कड़ी सजा दिलाने तथा नक्सलबाड़ी इलाके को नशामुक्त बनाने की मांग की।
गौरतलब है कि गुरुवार देर रात पानीटंकी इलाके से ड्रग्स के लेन-देन से पहले 102 ग्राम मार्फिन के साथ सुरजीत साह को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि वह लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त था। एसएफआई का आरोप है कि नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी इलाके के कई तृणमूल नेता और छात्र नेता इस अवैध धंधे में शामिल हैं, लेकिन बड़े नेताओं के संरक्षण के कारण पुलिस अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
गिरफ्तार किए गए सुरजीत साह को सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने पकड़कर खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सौंपा था।
इस मौके पर एसएफआई दार्जिलिंग जिला सचिव अंकित दे ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से न केवल गिरफ्तार आरोपी को सख्त सजा दिलाने, बल्कि उसके साथ जुड़े अन्य आरोपियों की भी पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक नक्सलबाड़ी क्षेत्र को पूरी तरह नशामुक्त नहीं किया जाता, तब तक एसएफआई का आंदोलन जारी रहेगा।
