सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी में दो स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (एचडब्ल्यूसी) का उद्घाटन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खोरीबाड़ी ब्लॉक के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के देबीगंज में एक और रानीगंज पानीशाली ग्राम पंचायत के चुनीलाल में एक स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया।
बताया गया है कि देबीगंज में 32 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र बनाया जाएगा, जबकि चुनीलाल में 38 लाख रुपये की लागत से केंद्र बनाया जाएगा। इस संबंध में खोरीबाड़ी बीएमओएच सफ़ीउल आलम ने बताया कि दो स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र बनने से इलाके के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत होगी। सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द, दस्त सहित चोट का इलाज इन स्वास्थ्य केंद्रों में ही उपलब्ध होगा। बुखार आने की दशा में मरीजों को उप-स्वास्थ्य केंद्र से दवा मिलेगी। सर्दी, जुकाम व खांसी होने पर अस्पताल से संबंधित दवा प्रदान की जाएगी। दस्त रोकने के लिए या पेट दर्द में आराम देने के लिए इन केंद्रों से नि:शुल्क दवा मिलेगी। चोट लगने की दशा में मलहम-पट्टी का प्रबंध भी होगा।
