सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए मिड-डे मील सहित कई कल्याणकारी कार्यक्रम चला रही है, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिल सके। इसी कड़ी में “तिथि भोजन” योजना के तहत स्कूलों में छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाता है।

इसी योजना के तहत 10 दिसंबर 2025, बुधवार को किशनगंज जिले के चकला पंचायत स्थित कुल 10 विद्यालयों/मदरसों में 1860 बच्चों के लिए स्वयंसेवी संस्था जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच किशनगंज द्वारा “तिथि भोजन” का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को विशेष भोजन में वेज पुलाव, काबुली चना की सब्ज़ी, जलेबी और सलाद परोसा गया।

“तिथि भोजन” के आयोजन से बच्चों में काफी खुशी देखी गई। छात्रों ने बताया कि स्कूल में उन्हें पहली बार सामान्य मेन्यू से हटकर इतना स्वादिष्ट भोजन मिला है। बच्चों ने शिक्षा विभाग से प्रतिदिन ऐसा स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाने की भी मांग की।
विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे स्कूल से और अच्छे तरीके से जुड़ेंगे तथा नियमित उपस्थिति भी बढ़ेगी।

चकला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवारी में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन), जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड साधन सेवी, प्रधानाध्यापक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर “तिथि भोजन” का आनंद लिया और बच्चों से प्रतिदिन मिलने वाले मिड-डे मील के बारे में जानकारी भी ली।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्यान भोजन योजना, किशनगंज, श्रीमती नुपुर शर्मा ने बताया कि आज एमडीएम मेन्यू से हटकर ताजा और पका हुआ वेज पुलाव, काबुली चना की सब्जी, जलेबी और सलाद दिया गया। सरकार के निर्देशानुसार हर 100 दिनों में विशेष तिथि पर बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाएगा, ताकि बच्चे स्कूल की ओर अधिक आकर्षित हों।
उन्होंने बताया कि तिथि भोजन खाने के बाद बच्चों में उत्साह और खुशी साफ़ देखने को मिली। विद्यालय के बच्चे इस विशेष मेन्यू को पाकर काफी प्रसन्न दिखे।
इस दौरान जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच के प्रतिनिधि अजीत सिंह, किशनगंज रसोई घर के सदस्य सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
