सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आपूर्ति प्रणाली से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
आधार सीडिंग और eKYC की धीमी रफ्तार पर चिंता
बैठक की शुरुआत जिले में चल रहे आधार सीडिंग/eKYC कार्य की समीक्षा से हुई। रिपोर्ट में सामने आया कि कुल लाभुकों में से केवल 69.42% लोगों का eKYC पूरा हुआ है, जबकि 30.58% लाभुक अभी भी छूटे हुए हैं।
डीएम ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत eKYC पूरा होने तक अभियान तेज किया जाए।
साथ ही यह भी स्पष्ट कहा गया कि जिन लाभुकों का eKYC समय पर नहीं होगा, उनके नाम राशन कार्ड से हटाए जा सकते हैं, और ऐसे सदस्यों को खाद्यान्न का लाभ भी नहीं दिया जाएगा।

खाद्यान्न वितरण में तेजी लाने के निर्देश
माह दिसंबर 2025 के खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में पाया गया कि अब तक सिर्फ 17.71% वितरण ही हो पाया है।
डीएम ने सभी प्रखंडों को निर्देश दिया कि वितरण कार्य में तेजी लाएं ताकि जिला राज्य में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सके।
राज्य खाद्य निगम के गोदाम से पीडीएस गोदामों तक की आपूर्ति की प्रगति 66.42% दर्ज की गई।
जनवरी 2026 से नए अनुपात में मिलेगा अनाज
बैठक में बताया गया कि विभागीय आदेश के अनुसार जनवरी 2026 से खाद्यान्न 2:3 के अनुपात में उपलब्ध कराया जाएगा।
- अंत्योदय परिवारों को: 14 किलो गेहूँ + 21 किलो चावल = 35 किलो खाद्यान्न प्रति माह
- प्राथमिकता प्राप्त गृहस्थी (PHH) लाभुकों को: प्रति व्यक्ति 2 किलो गेहूँ + 3 किलो चावल = कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति माह, पूरी तरह निःशुल्क
नए राशन कार्ड के लंबित आवेदनों पर फटकार
समीक्षा में यह भी बताया गया कि नए राशन कार्ड जारी करने में देरी हो रही है।
- प्रपत्र ‘क’ में 2133 आवेदन
- प्रपत्र ‘ख’ में 5802 आवेदन
अभी भी लंबित हैं।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन सभी आवेदनों का तत्काल निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
उज्ज्वला योजना में लक्ष्य से काफी पीछे
जिले को दिसंबर 2025 से 59,000 मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य मिला है, लेकिन अब तक केवल 3503 कनेक्शन ही जारी किए जा सके हैं।
डीएम ने सभी गैस एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए तुरंत और तेज कार्रवाई करें।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में
— अपर समाहर्ता
— जिला आपूर्ति पदाधिकारी
— अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज
— जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम
— सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
— सहायक गोदाम प्रबंधक
— और जिले की सभी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि
उपस्थित थे।
