सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: गुरुवार की रात खोरीबाड़ी में हुए भीषण अग्निकांड में दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। यह घटना खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर इलाके की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर निवासी लाल बाबू बर्मन के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसी दौरान गैस सिलेंडर भी फट गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दो घर इसकी चपेट में आ गए।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक ललित बर्मन और लाल बाबू बर्मन के घर का सारा सामान समेत पूरा घर जलकर राख हो गया।
इस संबंध में लाल बाबू बर्मन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से उसके घर में आग लगी, और गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से घर के साथ तीन बकरियाँ और एक बछड़ा भी जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नक्सलबाड़ी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर देर से पहुंची, तब तक सबकुछ जलकर खत्म हो चुका था। लोगों का कहना है कि यदि खोरीबाड़ी ब्लॉक में फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध होता, तो खोरीबाड़ी क्षेत्र में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सकता था।
सूचना मिलते ही फांसीदेवा–खोरीबाड़ी के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को दो-दो तिरपाल, तीन कंबल और बेडशीट प्रदान किए।
