सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद बुधवार रात गौरसिंगजोत का रहने वाला हलधर बर्मन उर्फ़ लेबुआ को ड्रग तस्करी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को आरोपित को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार रात खोरीबाड़ी पुलिस ने पानीटंकी के गंडगोलजोत इलाके में एक घर पर छापा मारा और सादिका खातून नाम की एक महिला ड्रग डीलर को 306 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। अदालत से तीन दिन की रिमांड पर लेने के बाद पुलिस को पानीटंकी के ड्रग माफियाओं में से एक लेबुआ उर्फ़ हलधर बर्मन का नाम पता चला।
बीते बुधवार को खोरीबाड़ी पुलिस ने लेबुआ को ड्रग तस्करी में शामिल होने के आरोप में गौरसिंगजोत से गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लेबुआ ने सादिका को बरामद ड्रग्स बेचने के लिए दिए थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
