सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के शुकारुजोत में एक दुकान के अंदर फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान गौरांग मंडल (55) के रूप में हुई है, जो शुकारुजोत का ही रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरांग तीन दिन पहले काम के सिलसिले में घर से निकला था। लेकिन गुरुवार सुबह जब घर के बगल वाली दुकान का शटर खुला देखा गया, तो स्थानीय लोगों को शक हुआ। शटर उठाने पर उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर गौरांग मंडल फंदे से लटका हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर खोरीबाड़ी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।
परिवार का कहना है कि गौरांग मंडल लोन के दबाव और मानसिक तनाव के कारण परेशान था, जिसके चलते यह घटना हुई। खोरीबाड़ी पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
