सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे राज्य में पथश्री योजना के चौथे फेज का वर्चुअल शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कृष्णानगर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। गुरुवार को दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में 155 सड़कें बनाई जाएंगी, जिस पर कुल 110 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नक्सलबाड़ी में मुख्यमंत्री के शिलान्यास के बाद, जिले के कार्यों की झांकी को नक्सलबाड़ी से दार्जिलिंग जिला डीएम मनीष मिश्रा, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने हरी झंडी दिखाई। डीएम ने बताया कि जिले के ग्रामीण इलाकों में 21, पहाड़ी इलाकों में 34 और नगरपालिका क्षेत्र में 100 सड़कें बनाई जाएंगी। सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक टीम भी गठित की गई है। इन सड़कों के बन जाने के बाद इलाके के लोगों की कई समस्याएँ दूर होंगी।

मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री की पथश्री योजना से सिलीगुड़ी, ग्रामीण इलाकों और पूरे राज्य का तेजी से विकास होगा। सिलीगुड़ी महकमा में 20 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्य होंगे।
सड़क का शिलान्यास होते ही नक्सलबाड़ी अस्पताल से कर्बला फील्ड तक 1.10 किमी सड़क का काम शुरू कर दिया गया। डीएम, मेयर और चेयरमैन ने मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इसके अलावा, नक्सलबाड़ी के रायपारा में भी एक और सड़क बनाई जाएगी। सड़क निर्माण की घोषणा से स्थानीय लोग काफी खुश हैं।

वहीं, खोरीबाड़ी ग्राम पंचायत में एक करोड़ छह लाख रुपये की लागत से उत्तर कटियाजोत से दक्षिण कटियाजोत तक 3 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा खोरीबाड़ी ब्लॉक के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत में बैरागीजोत से डांगुजोत तक 3.5 किमी सड़क का निर्माण एक करोड़ पाँच लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।

इन दोनों जगहों पर कुल 5.5 किमी सड़क निर्माण कार्य का वर्चुअल उद्घाटन भी गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया। अब इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
