सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
41वीं राज्य प्राथमिक एवं शिशुशिक्षा केंद्र की खेल प्रतियोगिता का पहला चरण बुधवार को बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत में संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता उल्लाजोत मैदान में आयोजित की गई, जिसमें बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 16 प्राथमिक विद्यालयों और 10 शिशुशिक्षा केंद्रों के लगभग 550 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर खोरीबाड़ी सर्किल की स्कूल इंस्पेक्टर शिल्पी विश्वास, शिक्षक रतन मंडल, बासुदेव चटर्जी, बलाई बर्मन, विद्यासागर महतो, झंटु सरकार, संतोष महतो एवं समीर चौहान सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वजारोहण से हुई। पंचायत प्रधान लक्खी किस्कू हेमरम ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
वहीं स्कूल इंस्पेक्टर शिल्पी विश्वास ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों एवं शिशुशिक्षा केंद्रों की सहायिकाओं को धन्यवाद दिया। डांगुजोत हिंदी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अंबुज कुमार राय ने बताया कि इस वर्ष देवाशीष बर्मन को पंचायत स्तर की खेल प्रतियोगिता का कन्वेनर नियुक्त किया गया था, जिनके कुशल नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन बेहद सुचारु और सफल रहा।
प्रतियोगिता में पंचायत स्तर पर उल्लाजोत प्राथमिक विद्यालय ने सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
