सारस न्यूज़, किशनगंज।
सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया के वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल कुमार अग्रवाल ने गलगलिया रेलवे स्टेशन पर पार्सल वैन (VP) लोडिंग सुविधा शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। इस कदम से न केवल स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

विधायक गोपाल अग्रवाल ने भेजा आधिकारिक पत्र
19 दिसंबर 2025 को विधायक गोपाल अग्रवाल ने कटिहार मंडल के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर को पत्र लिखकर गलगलिया स्टेशन पर पार्सल वैन लोडिंग की अनुमति देने और चयनित ट्रेनों को न्यूनतम 5 मिनट का ठहराव समय देने की मांग की। उन्होंने बताया कि यह स्टेशन भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है और यहां धान, चावल, केला, अदरक, मक्का, स्टार्च, अरबी जैसे कृषि एवं वाणिज्यिक उत्पादों का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है।
स्थानीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
वर्तमान में पार्सल लोडिंग की सुविधा न होने के कारण व्यापारियों को सड़क मार्ग से दूरस्थ स्टेशनों तक माल भेजना पड़ता है, जिससे लागत और समय दोनों बढ़ते हैं। यदि गलगलिया स्टेशन पर लोडिंग की सुविधा शुरू होती है, तो प्रतिदिन लगभग दो पार्सल वैन की लोडिंग संभव होगी, जिससे रेलवे को भी राजस्व प्राप्त होगा। विधायक ने 15483, 13247, 13245, 13150, 15702 जैसी प्रमुख ट्रेनों को गलगलिया स्टेशन पर कम से कम 5 मिनट ठहराने की मांग की है, ताकि पार्सल लोडिंग सुचारु रूप से की जा सके।
सीमा पार व्यापार को मिलेगा बल
यह सुविधा नेपाल के व्यापारियों के लिए भी लाभकारी होगी, जिससे उन्हें भारतीय रेल के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों तक व्यापारिक संपर्क मिलेगा। इससे सीमा क्षेत्र में रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और क्षेत्रीय समृद्धि को गति मिलेगी।
गलगलिया वासियों ने विधायक श्री गोपाल अग्रवाल की इस दूरदर्शी पहल के लिए आभार व्यक्त किया है। यह कदम न केवल स्थानीय उत्पादों को नई पहचान देगा, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगा।
