राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में शुक्रवार को ‘मेरा पूंजी, मेरा अधिकार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से बैंकों में जमा निष्क्रिय अथवा दावा न की गई जमा राशियों के निपटान तथा जमाकर्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैंक में जमा राशि से संबंधित चेक भी लाभार्थियों को प्रदान किए गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश का भी प्रसारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बैंक जमा, बीमा, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड और पेंशन जैसी लावारिस वित्तीय संपत्तियों को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुँचाना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से SDC बैंकिंग श्रिति कुमारी, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार, कुमार विवेक, रंजन कुमार, देवास कुमार सहित सभी बैंकों के अधिकारी एवं जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रभारी अभिषेक कुमार रहे।
