सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने गुरुवार रात बंगाल–बिहार सीमा के चक्करमारी इलाके में नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लारी को पकड़ा। तलाशी के दौरान लारी के अंदर से 17 मवेशी बरामद किए गए।
इसके बाद मौके से लारी चालक संजय देवनाथ (35) को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि वह वर्धमान जिले का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार जब मवेशियों से संबंधित वैध कागजात दिखाने के लिए कहा गया, तो चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
वैध कागजात नहीं होने के कारण लारी को जब्त कर लिया गया। शुक्रवार को गिरफ्तार चालक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। मवेशी तस्करी गिरोह में कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
