सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने 12 घंटे के भीतर लापता तीन नाबालिग लड़कियों को पूर्व बर्दवान जिले से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात पुलिस तीनों नाबालिग लड़कियों और गिरफ्तार युवक को लेकर नक्सलबाड़ी थाना पहुंची।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 17 दिसंबर की शाम नक्सलबाड़ी थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि दो 15 वर्षीय और एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई हैं। प्राप्त शिकायत के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग और लोकेशन के आधार पर मात्र 12 घंटे के भीतर 18 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना इलाके से तीनों को बरामद कर लिया।
मौके से पुलिस ने एक आरोपित युवक को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रंटी बार बताया गया है, जो पूर्व बर्दवान जिले के कालना इलाके का निवासी है। शुक्रवार रात पुलिस तीनों नाबालिग लड़कियों और उक्त आरोपित युवक को लेकर नक्सलबाड़ी थाना पहुंची।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपित तीनों नाबालिग लड़कियों को तस्करी के उद्देश्य से कहीं बेचने की फिराक में तो नहीं था। मामले की गहन जांच जारी है। शनिवार को आरोपित युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा, वहीं तीनों नाबालिग लड़कियों को होम भेजा जाएगा।
