• Sun. Dec 21st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।


जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक सह परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं लंबित सड़क दुर्घटना मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में वर्ष 2022 से 2025 तक की सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित लंबित एफआईआर पर चर्चा करते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि iRAD पोर्टल पर दर्ज सभी मामलों की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से eDAR पोर्टल पर सुनिश्चित की जाए। अब तक iRAD पर 334 एवं eDAR पर 170 मामले दर्ज किए गए हैं।
हिट एंड रन मामलों की समीक्षा में बताया गया कि कुल 115 मामलों में से 66 प्रकरण मुआवजे हेतु जीआईसी को भेजे जा चुके हैं। वहीं नॉन हिट एंड रन मामलों में 218 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से 183 न्यायाधिकरण को प्रेषित किए गए हैं।
जिला पदाधिकारी ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगने वाले यातायात जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं सघन फाइन ड्राइव चलाने के निर्देश दिए। पश्चिमपाली क्षेत्र में यातायात सुचारू रखने हेतु ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है तथा पश्चिमपाली चौक के समीप डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में स्टेशन परिसर के अंदर ही ऑटो स्टैंड सुनिश्चित करने, एनएच-327ई पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण करने एवं एनएचएआई को सर्विस लेन की मरम्मत शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *