• Sun. Dec 21st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हेलो किड्स स्कूल के द्वारा धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, जिला पदाधिकारी विशाल राज ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज शहर के टाउन क्लब रूईधासा में हेलो किड्स स्कूल द्वारा वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मुदाबिर एहसन के द्वारा जिला पदाधिकारी विशाल राज का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।समारोह के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य, गीत और रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उल्लास से भर दिया। बच्चों की आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति पर अभिभावकों और अतिथियों ने जमकर तालियां बजाईं। छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति से अभिभावक मंत्र मुग्ध दिखे। विद्यालय के निदेशक मुदाबिर एहसन ने कहा कि बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ खेल खुद ,नैतिक शिक्षा भी दी जाती है ।उन्होंने जिला पदाधिकारी विशाल राज और सभी अभिभावकों का आभार जताया ।इस मौके पर प्रिंसिपल सुलंजना बोस, सना अमीन,ज्योति गुप्ता,सुमित्रा राय,ज्योति कुमारी,आभा दुबे,स्वर्णिमा राय ,ऊषा,तानिया यूके राजनंदिनी,गजाला मुस्कान थापा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। आयोजन के सफल संचालन के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। समारोह का समापन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *