सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: कार्सियांग डिवीजन के घोषपुकुर रेंज के वन कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़े हाथी के दांत की तस्करी के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गणेश बासफोर और कमल अग्रवाल के रूप में हुई है। गणेश बासफोर नेपाल का निवासी है, जबकि कमल अग्रवाल सिलीगुड़ी का निवासी बताया गया है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा स्थित एशियन हाईवे-2 के फ्लाईओवर पर नेपाल नंबर की एक चार पहिया वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से हाथी का एक दांत बरामद किया गया। बरामद दांत की लंबाई 35 सेंटीमीटर है और इसका वजन 1 किलो 105 ग्राम बताया गया है।
इसके बाद वाहन में सवार दोनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को दोनों आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
इस संबंध में एडीएफओ राहुल देव मुखर्जी ने बताया कि उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी चिकन नेक इलाके से होकर वन्यजीवों के अंगों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इस दिन दोनों तस्कर हाथी के दांत को नेपाल से होते हुए पानीटंकी के रास्ते सिलीगुड़ी में तस्करी करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें बागडोगरा इलाके में पकड़ लिया गया।
