• Mon. Dec 22nd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जवाहर नवोदय विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित, अभिभावकों की रही सक्रिय भागीदारी।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अररिया परिसर में शनिवार को कम्यूनिटी पार्टिसिपेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और समुदाय के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में प्रव्रजन पर आई केरल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण सामुदायिक गीत से हुई, जिसने सभी उपस्थित लोगों को आकर्षित किया। इसके पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मूर्तिकार कला शिक्षक राजेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है और वे एक जागरूक नागरिक के रूप में आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम का संयोजन अंग्रेजी प्रवक्ता मो. मुस्ताक द्वारा किया गया, जिनका मुख्य प्रयास अभिभावकों और स्थानीय समुदाय को विद्यालय की गतिविधियों से जोड़ना रहा।

इस अवसर पर शिक्षक एस.के. झा और एम.एम. रहमान ने भी संबोधित करते हुए विद्यालय-समुदाय के आपसी सहयोग को शिक्षा की मजबूती का आधार बताया। वहीं कक्षा नौवीं के छात्र ओजैर शाहीद और कुमार दिव्यम ने अपने विचार साझा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की ओर से बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी प्रदान किए गए। प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से विद्यालय, अभिभावक और समाज के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने का यह एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को केवल लाभार्थी नहीं, बल्कि सक्रिय सहभागी बनाना है, ताकि एक सशक्त, स्वस्थ और जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके।

अंत में उन्होंने सभी अभिभावकों से विद्यालय के विकास से जुड़े कार्यक्रमों में निरंतर सहभागिता निभाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *