• Mon. Dec 22nd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

श्रीराम लला के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर 31 दिसंबर को विहिप का दीपोत्सव, 22 दिसंबर को आक्रोश मार्च का ऐलान।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव को भव्य रूप देने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप), अररिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में विहिप की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2024 में सम्पन्न हुए ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की स्मृति में इस वर्ष भी 31 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित काली मंदिर चौक पर सायं 5 बजे भव्य दीपोत्सव एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लगभग 5000 दीपों से क्षेत्र को आलोकित किया जाएगा। विहिप ने आमजनों से भी अपील की है कि वे इस अवसर पर अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीप जलाकर आयोजन में सहभागी बनें।

रविवार की संध्या 4 बजे, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूजा समिति, काली बाजार अररिया के प्रांगण में आयोजित बैठक में विहिप की विभिन्न इकाइयों—बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति एवं सुरक्षा दल—के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मार्गदर्शन पूर्णिया विभाग विशेष संपर्क प्रमुख शुभम चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव प्रत्येक वर्ष विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम की जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। दीप श्रृंखला, रंगोली निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था एवं आयोजन समन्वय के लिए अलग-अलग संयोजकों की घोषणा की गई, ताकि आयोजन को सुव्यवस्थित और भव्य बनाया जा सके।

बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में 22 दिसंबर को एक आक्रोश मार्च निकालने की घोषणा की गई। यह मार्च सायं 4 बजे, संकट मोचन हनुमान मंदिर, कोसी कॉलोनी से शुरू होगा। विहिप ने इस मार्च के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही घटनाओं के प्रति जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया है।

बैठक में विहिप के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *