जिला स्थापना दिवस, खगड़ा मेला महोत्सव एवं मकर संक्रांति महोत्सव 2025 के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर आज समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की।
बैठक के दौरान महोत्सव से जुड़ी समस्त तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई। इसमें मंच एवं पंडाल निर्माण, बैरिकेडिंग, स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, विधि-व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन, दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था, प्रदर्शनी स्टॉल एवं झांकियां, खान-पान स्टॉल, पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र, मंच संचालन एवं मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, कलाकारों का चयन, आवासन एवं भोजन व्यवस्था, आमंत्रण एवं पहचान पत्र निर्गत करने, दीप प्रज्वलन, विद्युत व्यवस्था, स्टेडियम एवं मुख्य सड़कों पर रोशनी, साफ-सफाई, मिट्टी लेवलिंग, नागरिक सुविधाएं, अस्थायी शौचालय, पेयजल, साउंड एवं लाइटिंग, बाह्य कलाकारों की व्यवस्था, परिवहन, भाषण प्रारूप, प्रचार-प्रसार, बैनर-फ्लेक्स, चित्रकला प्रतियोगिता, वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी, चिकित्सा दल, अग्निशमन व्यवस्था तथा सुरजापुरी सांस्कृतिक डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्थानीय कलाकारों के चयन की प्रक्रिया विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से की जाए। उन्होंने आयोजन को समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए एक समर्पित आयोजन समिति के गठन का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान लोकल फूड, स्थानीय कृषि उत्पादों एवं उद्यमी योजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष स्टॉल लगाए जाएं। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जीविका स्टॉल अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं, जिससे स्थानीय उत्पादों को बाजार मिले और आम जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, सुरक्षा एवं नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने तथा आयोजन को जनसहभागिता के साथ सफल बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम आपदा प्रबंधन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला स्थापना दिवस, खगड़ा मेला महोत्सव एवं मकर संक्रांति महोत्सव 2025 के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर आज समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की।
बैठक के दौरान महोत्सव से जुड़ी समस्त तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई। इसमें मंच एवं पंडाल निर्माण, बैरिकेडिंग, स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, विधि-व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन, दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था, प्रदर्शनी स्टॉल एवं झांकियां, खान-पान स्टॉल, पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र, मंच संचालन एवं मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, कलाकारों का चयन, आवासन एवं भोजन व्यवस्था, आमंत्रण एवं पहचान पत्र निर्गत करने, दीप प्रज्वलन, विद्युत व्यवस्था, स्टेडियम एवं मुख्य सड़कों पर रोशनी, साफ-सफाई, मिट्टी लेवलिंग, नागरिक सुविधाएं, अस्थायी शौचालय, पेयजल, साउंड एवं लाइटिंग, बाह्य कलाकारों की व्यवस्था, परिवहन, भाषण प्रारूप, प्रचार-प्रसार, बैनर-फ्लेक्स, चित्रकला प्रतियोगिता, वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी, चिकित्सा दल, अग्निशमन व्यवस्था तथा सुरजापुरी सांस्कृतिक डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्थानीय कलाकारों के चयन की प्रक्रिया विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से की जाए। उन्होंने आयोजन को समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए एक समर्पित आयोजन समिति के गठन का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान लोकल फूड, स्थानीय कृषि उत्पादों एवं उद्यमी योजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष स्टॉल लगाए जाएं। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जीविका स्टॉल अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं, जिससे स्थानीय उत्पादों को बाजार मिले और आम जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, सुरक्षा एवं नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने तथा आयोजन को जनसहभागिता के साथ सफल बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम आपदा प्रबंधन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।