राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह और सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने दल-बल के साथ किशनगंज मुख्यालय के ब्लॉक चौक पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कार में लदी 135 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों—मनीष कुमार सिंह और मिथुन कुमार (निवासी: मधेपुरा)—को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों तस्करों का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर मद्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
