राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बांग्लादेश में जारी हिंसा और उपद्रव को लेकर किशनगंज में सोमवार को वीर शिवाजी सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के गांधी चौक पर सैकड़ों की संख्या में जुटे संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम तरीके से की गई हत्या का विरोध जताया। इस दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो. यूनुस का पुतला दहन भी किया गया।
संगठन के कार्यकर्ता हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। इस दौरान कार्यकर्ता “हिंदुओं की हत्या बंद करो” और “मो. यूनुस मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे थे।
वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साह ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं के घरों पर हमले हो रहे हैं और हत्याएं की जा रही हैं, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि भारत सरकार तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करे।
इस दौरान दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
