सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8वीं वाहिनी की ओर से वाहिनी के कमांडेंट मितुल कुमार के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी छोटाकोठी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती गांव छोटाकोठी एवं आस-पास के क्षेत्रों के स्थानीय नागरिकों के लिए जल भंडारण टैंक और पाइप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताया गया कि सीमावर्ती क्षेत्र छोटाकोठी और इसके आस-पास के ग्रामीणों को अब सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही जल संचयन के लिए वाटर टैंक का लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी सोम नाथ ने कहा कि “सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व” के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि जल भंडारण टैंक और पाइप वितरण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहायता प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वच्छ भारत अभियान एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया तथा नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर अनिता राय (ग्राम प्रधान, मिलिकथांग), एसएसबी अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, उप-कमांडेंट सह (प्रचालन/प्रचार अधिकारी), निरीक्षक संतोष कुमार, समवाय प्रभारी लोहागढ़ सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
