सारस न्यूज़, अररिया।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक युवक दीपू दास की सरेआम फांसी लगाकर हत्या किए जाने और उसके बाद शव को जलाने की अमानवीय घटना के विरोध में सोमवार की संध्या अररिया में जोरदार आक्रोश मार्च निकाला गया। यह मार्च विश्व हिंदू परिषद, अररिया इकाई के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
आक्रोश मार्च शाम लगभग 5 बजे मारवाड़ी पट्टी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर काली मंदिर चौक तक पहुंचा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और वहां लगातार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। आरोप लगाया गया कि वर्तमान यूनुस सरकार की नीतियों के चलते जिहादी मानसिकता को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे हिंदू समाज भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। यह स्थिति न केवल बांग्लादेश बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि इस प्रकार की घटनाएं आगे भी होती रहीं, तो संगठन देशभर में अपने सभी घटक संगठनों के साथ मिलकर विरोध दर्ज कराता रहेगा और पीड़ित हिंदू समाज के समर्थन में मजबूती से खड़ा रहेगा।
आक्रोश मार्च में विभाग विशेष संपर्क प्रमुख शुभम चौधरी, राज किशोर, बजरंग दल नगर संयोजक सूरज कुमार, दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका श्रेया कुमारी, दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका आरती कुमारी सहित बड़ी संख्या में विहिप, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता शामिल रहे। इसके अलावा प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, जीत कुमार, हर्ष कुमार, कुणाल कुमार, दीपक कुमार, ओम कुमार, शशि कुमार, अभय कुमार, आयुष कुमार, प्रियांशु कुमार, कृष्ण कुमार, हिमांशु कुमार, सतीश कुमार, अश्वनी कुमार, अनिल कुमार, गुलशन कुमार, धनंजय कुमार, निखिल कुमार, रौनक कुमार समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
