हर वर्ष होगा आयोजन, जिले में खेल संस्कृति को मिलेगी मजबूती – सांसद
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम सोमवार को खेल, ऊर्जा और उत्साह का केंद्र बन गया, जब सांसद खेल महोत्सव का भव्य और रंगारंग शुभारंभ किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह खेल आयोजन 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा।
चार दिवसीय इस खेल महोत्सव में जिले के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन के दिन स्टेडियम में एथलेटिक्स की 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं स्कॉटिश स्कूल परिसर में वॉलीबॉल तथा खेल भवन में बैडमिंटन मुकाबले कराए गए।
खेल मैदान पर खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों की तालियों से माहौल पूरी तरह जीवंत नजर आया। जिले के कई नामी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने इस महोत्सव में भागीदारी की, जिनमें मध्य विद्यालय सिरसिया, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, प्लस टू एमजीएस अररिया आरएस, परमानंदपुर हाई स्कूल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया, बीएलपीएस, आदर्श विद्या मंदिर, आदर्श मध्य विद्यालय, गर्ल्स आइडियल एकेडमी, आइडियल पब्लिक स्कूल, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल, अररिया पब्लिक स्कूल और जेनिथ पब्लिक स्कूल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस आयोजन की खास झलक तब देखने को मिली, जब सांसद प्रदीप कुमार सिंह स्वयं बच्चों के साथ दौड़ में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सांसद को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास दोगुना नजर आया।
अपने संबोधन में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि खेल केवल शरीर को मजबूत नहीं बनाता, बल्कि यह अनुशासन, सहयोग और सकारात्मक सोच का भी विकास करता है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य खेल को केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित न रखकर गांव-गांव तक पहुंचाना है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं भी आगे आकर राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अररिया का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हर वर्ष नियमित रूप से किया जाएगा और इसके सफल संचालन के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस महोत्सव से जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने और युवा खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
खेल महोत्सव के तहत 23 दिसंबर को कबड्डी, फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ स्कॉटिश स्कूल के निदेशक अनूप कुमार, महालक्ष्मी ज्वैलर्स के ओनर ओमप्रकाश गुप्ता, एडीएम अनिल कुमार, डीईओ, जिला खेल पदाधिकारी, एसएसबी के कमांडेंट, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार, आकाश राज, अररिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हर वर्ष होगा आयोजन, जिले में खेल संस्कृति को मिलेगी मजबूती – सांसद
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम सोमवार को खेल, ऊर्जा और उत्साह का केंद्र बन गया, जब सांसद खेल महोत्सव का भव्य और रंगारंग शुभारंभ किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह खेल आयोजन 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा।
चार दिवसीय इस खेल महोत्सव में जिले के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन के दिन स्टेडियम में एथलेटिक्स की 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं स्कॉटिश स्कूल परिसर में वॉलीबॉल तथा खेल भवन में बैडमिंटन मुकाबले कराए गए।
खेल मैदान पर खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों की तालियों से माहौल पूरी तरह जीवंत नजर आया। जिले के कई नामी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने इस महोत्सव में भागीदारी की, जिनमें मध्य विद्यालय सिरसिया, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, प्लस टू एमजीएस अररिया आरएस, परमानंदपुर हाई स्कूल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया, बीएलपीएस, आदर्श विद्या मंदिर, आदर्श मध्य विद्यालय, गर्ल्स आइडियल एकेडमी, आइडियल पब्लिक स्कूल, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल, अररिया पब्लिक स्कूल और जेनिथ पब्लिक स्कूल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस आयोजन की खास झलक तब देखने को मिली, जब सांसद प्रदीप कुमार सिंह स्वयं बच्चों के साथ दौड़ में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सांसद को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास दोगुना नजर आया।
अपने संबोधन में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि खेल केवल शरीर को मजबूत नहीं बनाता, बल्कि यह अनुशासन, सहयोग और सकारात्मक सोच का भी विकास करता है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य खेल को केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित न रखकर गांव-गांव तक पहुंचाना है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं भी आगे आकर राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अररिया का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हर वर्ष नियमित रूप से किया जाएगा और इसके सफल संचालन के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस महोत्सव से जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने और युवा खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
खेल महोत्सव के तहत 23 दिसंबर को कबड्डी, फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ स्कॉटिश स्कूल के निदेशक अनूप कुमार, महालक्ष्मी ज्वैलर्स के ओनर ओमप्रकाश गुप्ता, एडीएम अनिल कुमार, डीईओ, जिला खेल पदाधिकारी, एसएसबी के कमांडेंट, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार, आकाश राज, अररिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।