• Tue. Dec 23rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर मॉडल गाँव चयन को लेकर हुई बैठक।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर मॉडल गाँव के चयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आम नागरिकों को स्वच्छ ऊर्जा से जोड़ने, सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने तथा घरों में स्वयं बिजली उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 29 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को स्वीकृति दी गई थी। इस योजना के तहत देश के प्रत्येक जिले में एक सोलर मॉडल गाँव विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में जिला स्तरीय समन्वय समिति (District Level Coordination Committee – DLC) के माध्यम से विचार-विमर्श के बाद किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोगडावर राजस्व ग्राम को सोलर मॉडल गाँव के रूप में चयनित किया गया है। यह गाँव केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार विकसित किया जाएगा।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि योजना के तय मानकों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध तरीके से सोलर मॉडल गाँव के विकास कार्यों को पूर्ण किया जाए, ताकि जिले के लोगों को स्वच्छ, किफायती एवं टिकाऊ ऊर्जा का लाभ मिल सके।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *